Ranveer Brar की Wife को क्यों Search करते हैं लोग? Amitabh Bachchan को खिलाना है अपने हाथ का खाना!
अमित भाटिया | 12 Aug 2025 07:31 PM (IST)
हाल ही में हमारा interview Chef Ranveer Brar के साथ हुआ, जिन्होंने अपने कुछ मजेदार और थोड़े weird kitchen secrets हमारे साथ share किए. Ranveer Brar, जो की एक renowned chef, TV host और food stylist हैं, उनका passion for food सबको inspire करता है. उन्होंने बताया की उनका सबसे weird food combo था 'Ice Cream और Biryani' का Ranveer ने यह भी share किया की अगर उनको कभी कुछ एक celebrity के लिए बनाने का मौका मिला तो वह Amitabh Bachchan के लिए कुछ खास cook करना चाहेंगे साथ ही Ranveer ने यह भी बताया की जब वह Google पर "Ranveer Brar" search करते हैं, तो सबसे ज्यादा search होता है Ranveer Brar's wife. ऐसे और भी Funny candid बातों के लिए पूरा video देखें.