Superman ने ऐसा क्या कर दिया कि लोगों ने कहा तुम एंटी इंडिया हो, क्यों हो गया ट्रोल ?
ABP News Bureau | 23 Oct 2021 11:23 PM (IST)
ट्विटर पर सुपरमैन भी ट्रोल हो गया. सुपरमैन पर भड़क गए लोग. अब आपको सुनने में अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन भई मुद्दा ही कुछ ऐसा है. अब इसपर सुपरमैन कुछ बोले या बैटमैन...या कोई सा भी मैन ट्रोल तो होना ही था. हुआ ये कि डीसी कॉमिक्स की नई फिल्म एनजस्टिस की एक क्लिप वायरल हो गई है इसमें कश्मीर को विवादित क्षेत्र बताया गया है. इस क्लिप में सुपरमैन और वंडरवुमन सेना के लड़ाकू विमानों और दूसरे सैन्य उपकरणों को तबाह करते नजर आते... इसके बाद सुपरमैन कश्मीर को एक 'हथियार-मुक्त क्षेत्र' होने का ऐलान करता है.