MC Stan को Sania Mirza ने क्यों गिफ्ट किया 91 हजार के जूते, ये है सच | ENT LIVE
ABP News Bureau | 16 Apr 2023 10:24 AM (IST)
टीवी रिएलिटी शो Bigg Boss 16 को जीतकर एमसी स्टैन ने ताज अपने नाम किया था. शो में प्रियंका चाहर चौधरी , शिव ठाकरे और एमसी स्टैन में जोरदार टक्कर देखने को मिली थी, हालांकि एमसी स्टैन विजेता बने। जिसके बाद से वह काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एमसी को टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कई महंगे गिफ्ट दिए है. क्यों दिए सानिया ने MC Stan को ये महंगे गिफ्ट ? क्या है इन गिफ्ट्स की कीमत ? जानिए इस वीडियो में.