Pawan Singh ने Lal Ghaghra गाकर खुद को क्यों कहा चटनी ? कब आएगा Lollipop 2 ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 16 Sep 2022 01:21 PM (IST)
पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और शिल्पी राज का एक गाना यूट्यूब पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है. नया गाना 'लाल घाघरा' रिलीज के साथ ही घंटे भर में ट्रेंड करने लगा. यह गाना एक नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को आज ही रिलीज किया गया है. पवन सिंह के इस गाने को अब तक सात लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गाना इतना तेजी से वायरल हो रहा है कि यह कुछ ही देर में नंबर एक पर पहुंच गया. इसी गाने के बारे में हमने Pawan Singh से Exclusive बातचीत की जहाँ उन्होंने बताया लाल घाघरा के अलावा Lollipop के पार्ट-2 के बारे में भी.