Malaika Arora के Father ने क्यों किया Suicide? Arbaaz khan सबसे पहले पहुंचे मलाइका के घर!
eveningdesk | 12 Sep 2024 04:18 PM (IST)
Malaika Arora के पिता Anil Arora ने अपने ही घर की छत से कूदकर कर किया suicide. ये खबर Wednesday 11 September सुबह 9 बजे की है. Police ने घटना स्थल पर पहुंचकर body को postmortem के लिए दे दिया है. खबर के मुताबिक Malaika Arora के घर रिश्तेदारों का आना जाना लगा हुआ था और गाड़ियों का भी लगातार आना जाना हो रहा था. खबर तो ये भी है कि Arbaaz Khan सबसे पहले Malaika Arora के घर पहुंच गए थे. बताया जा रहा है कि इस time पर Malaika Arora घर पर नहीं थी वो pune में थी. अब जानना ये है की क्या वजह थी suicide की?