Krushna Abhishek ने मामा Govinda को क्यों किया याद, क्या मांग ली माफी ? | ENT LIVE
Tonakshi Kalra | 14 Jul 2023 10:41 AM (IST)
कृष्णा अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कुछ डांसर्स के साथ खुलकर डांस करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में बताया कि बचपन में वो मामा गोविंदा के साथ सेट पर जाया करते थे और उन्हें डांस करते देखा करते थे.
Producer: Tonakshi
Cameraperson:
Editor : Naveen