John Abraham ने Disha Patani को क्यों कहा Heart Breaker ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 26 Jul 2022 02:24 AM (IST)
अब तक आपने जॉन अब्राहम को सिर्फ एक्टिंग या फिर एक्शन करते देखा है मगर जब रविवार की शाम एक विलेन रिटर्न्स विलेन के म्यूज़िकल कंसर्ट में अंकित तिवारी अपनी गायिकी का जलवा दिखा रहे थे तो जॉन ने भी उन्हें ज्वाइन किया। जॉन ने अंकित के साथ जुगलबंदी करते हुए तेरी गलियां गाने की चंद लाइनें भी गुनगुनाई. वहीं दिशा पाटनी ने भी दिल टूटने के ऊपर अपने opinion बताये।