Madhuri Dixit को बुरा बुलाने पर क्यों भड़कीं Jaya Bachchan, Big Bang Theory क्यों आया चपेट में ?
Tonakshi Kalra | 29 Mar 2023 03:16 PM (IST)
Netflix की Show The Big Bang Theory में एक्ट्रेस Madhuri Dixit के बारे में आपतिजनक बात की गई है. उस बात पर Mithun Vijay Kumar ने Netflix को Legal Notice भेजा दिया है. इस नोटिस में Mithun ने कहा कि उस एपिसोड को हटाया जाए जिसमें Madhuri के बारे में आपतिजनक बात की गई है. क्या है पूरा मामला जानिए इस वीडियो में.