Honey Singh का Shalini Talwar से क्यों हुआ Divorce, Alimony में कितने पैसे दिए ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 10 Sep 2022 06:31 PM (IST)
चर्चित रैपर-सिंगर हनी सिंह का उनकी पत्नी शालिनी तलवार से तलाक हो गया है. लंबे समय से दोनों के बीच मटमुटाव की खबरें आ रही थीं. रिपोर्ट की मानें तो दोनों के बीच हुए तलाक के बाद एक करोड़ रुपये पर समझौता हुआ है. दिल्ली की साकेत फैमिली कोर्ट में हनी सिंह ने एलिमनी के तौर पर एक करोड़ रुपये का चेक सील्ड लिफाफे में पत्नी को सौंप दिया है.