Bhediya के Trailer रिलीज पर Adipurush क्यों हुई Troll? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 20 Oct 2022 11:09 PM (IST)
वरुण धवन और कृति सेनन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा नजर आ रहा है। कम बजट में बनी भेड़िया के वीएफएक्स और सीजीआई को टॉप हॉलीवुड स्टूडियो द्वारा डिजाइन गया है और यह कमाल का लग भी रहा है। भेड़िया के ट्रेलर को हर किसी से तरीफे मिल रही हैं तो वहीं इसकी वजह से 500 करोड़ के भारीभरकम बजट में बनी आदिपुरुष को लोग Troll करने लगे. जानिए क्यों हुई Bhediya की वजह से Adipurush Troll ? हमारे इस वीडियो में.