Malaika Arora हो या Virat Kohli, Celebs क्यों पीते हैं Black Water?
ABP News Bureau | 25 Sep 2021 08:06 PM (IST)
सेलिब्रेटीज जो भी खाते-पीते या पहनते हैं सब फैशन बन जाता है. पहले किसी भी नए ट्रेंड की नींव मुंबई में पड़ती है और फिर पूरे देश में हवा फैलती है. फैशन, डाइट, एक्सरसाइज के बाद अब बारी है ड्रिंक की. आजकल बॉलीवुड में कई सेलिब्रेटीज एक नए तरह का पानी पी रहे हैं जिसे ब्लैक एल्कालाइन वॉटर के नाम से जानते हैं.