Amitabh Bachchan क्यों हो गए बुरी तरह से ट्रोल ?
ABP News Bureau | 15 Sep 2021 09:15 PM (IST)
अमिताभ बच्चन, जो 78 साल की उम्र में भी फिट हैं. जिनकी ईमेज एक फैमिली मैन की हैं. उन्होंने रणवीर सिंह के साथ पान मसाला का ऐड किया और सोशल मीडिया पर आ गया है भूचाल. लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा कि बागबान वाले अमिताभ ऐसा कर सकते हैं