Oscar awards में Will smith ने किसे और क्यों मार दिया स्टेज पर थप्पड़?
ABP News Bureau | 28 Mar 2022 01:19 PM (IST)
हमारे रिएलिटी शोज और अवॉर्ड शोज में तो अक्सर ड्रामा हो जाता है लेकिन ऑस्कर में वो हो गया जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था हुआ ये है कि कॉमेडियन क्रिस रॉक एंकरिंग कर रहे थे विल स्मिथ अपनी पत्नी के साथ सामने बैठे हुए थे इस दौरान कॉमेडियन क्रिस ने विल स्मिथ की पत्नी पर एक जोक मार दिया पहले तो विल स्मिथ मुस्कुराते रहे लेकिन फिर उठे और स्टेज पर जाकर विल को थप्पड़ जड़ दिया.