Devoleena Bhattacharjee ने किससे की शादी ? फैंस जानकर क्यों हुए हैरान ?
ABP News Bureau | 16 Dec 2022 07:57 PM (IST)
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने गुपचुप शादी रचा ली. जिसके बारे में देवोलीना ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर बताया। पहले तो देवोलीना ने काफी सस्पेंस बनाने की कोशिश की फिर अपनी शादी के जोड़े में फोटो डाली लेकिन देवोलीना के हमसफर कौन बने इसके बारे में कुछ नहीं बताया.फिर अचानक से देवोलीना ने अपने और अपने Husband की फोटो अपलोड कर सबको हैरान कर दिया है.