Salman Khan से पिटने के बाद अब कौन Shahrukh Khan से पिटने वाला है ?
ABP News Bureau | 09 Sep 2021 11:30 PM (IST)
पहले सलमान से पिटे. अब शाहरुख से पिटेंगे. पहले सलमान की फिल्म के विलेन बने. अब शाहरुख की फिल्म के विलेन बनेंगे. सलमान की फिल्म राधे में भूटान के एक्टर संगे शेलत्रिम नजर आए थे. वो रणदीप हुड्डा के साथी बने थे और फिल्म में सलमान ने उनकी खूब पिटाई की थी. अब खबर है कि शाहरुख खान की आने वाली फिल्म में भी संगे दिखेंगे.