Kangana Ranaut से किसको है खतरा?Jasbir Jassi ने किया खुलासा.....
eveningdesk | 10 Oct 2024 05:19 PM (IST)
Jasbir Singh Bains जिन्हें मंच पर 'Jasbir Jassi' नाम से जाना जाता है.Jasbir Jassi एक Indian singer, lyricist, performer and actorहैं. हाल ही में Jasbir Jassi के साथ एक बातचीत के दौरान Kangana Ranaut के बारे में उन्होंने बात की. उन्होंने बताया कि उनका परिचय Kangana Ranaut से कैसे हुआ. उन्होंने Kangana के controversial statements को लेकर भी बात की. Jasbir ने ये भी कहा कि वह समाज के लिए खतरनाक है. इसके अलावा उन्होंने Karan Aujla के बारे में भी बात की. उन्होंने A.R Rahman,Amitabh Bachchan के बारे में भी बात की. Kangana Ranaut को Politics का हिस्सा क्यों नहीं बनना चाहिए?