Ram Charan ने नंगे पांव RRR और Oscars 2023 के लिए मांगी कौन सी मन्नत ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 23 Feb 2023 10:34 AM (IST)
फिल्म RRR की Success के बाद Actor Ram Charan और Jr NTR को कई जगह Spot किया गया है. Actors के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोल रही है. हाल ही में एक्टर Ram Charan को मुंबई एयरपोर्ट पर नंगे पैर देखा गया. क्यो दिखे Ram एयरपोर्ट पर नंगे पैर ? क्या कोई मन्नत थी ? जानिए सबकुछ इस वीडियो में.