Queen Elizabeth II पर कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज बनी ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 09 Sep 2022 06:49 PM (IST)
Queen Elizabeth II ने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनका जन्म साल 1926 में हुआ था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि Queen Elizabeth II की लाइफ पर कई फिल्में और वेब सीरीज आधारित हैं. इनमें द क्राउन, द क्वीन, अ रॉयल नाइट आउट जैसी मूवीज शामिल हैं.