Bhabiji Ghar Par Hain के Saxena Ji की Comedy कब बनी मरते हुए के लिए Laughter Dose?
अमित भाटिया | 25 Apr 2025 07:19 PM (IST)
हाल ही में हमारे recent interview में हमारी बात 'I like it' signature dialouge और अपनी acting से सबके चेहरे पर मुस्कान लाने वाले Anokhelal Saxena aka Saanand Verma से हुई. इस दौरान Saanand ने अपना fan moment share करते हुए कहा - "मुझे एक औरत मिली थी पहले उन्होंने मुझे sir कह कर पुकारा फिर बेटा कहते हुए कहा की आपने मेरे मरते हुए पति को हसाया है, वह बहुत तकलीफ में थे और ना बात करते थे न ही हस्ते थे लेकिन वह जब भी Saxena जी को show में देखते थे तब हस्ते थे, तुम बहुत बड़े actor बनोगे बेटा, ऐसा कह कर वह आगे चली गईं और यही मेरे लिए यादगार fan moment था, इस movement को मैं कभी नही भूलुंगा."