Bigg Boss 16 में इस बार क्या नया होने वाला है ? क्या Bigg Boss खुद खेलने वाले है गेम ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 28 Sep 2022 06:57 PM (IST)
टीवी के सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस‘ एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है. ‘बिग बॉस‘ के सीजन 16 का धमाकेदार आगाज जल्द ही होने वाला है. सलमान खान होस्ट ये शो 1 अक्टूबर को शुरू होने जा रहा है. हर बार की तरह ही इस बार भी शो की थीम के साथ कई नियमों में बदलाव किए गए हैं, जो कि काफी दिलचस्प हैं. इसी बीच अब सलमान ने press conference के दौरान शो के पहले कंटेस्टेंट के नाम पर से खुद पर्दा उठा दिया है.