Seema Sajdeh ने Ranveer को क्या नाम दिया हैं ? बताई पटाखों में अपनी पसंद
अमित भाटिया | 01 Nov 2024 05:57 PM (IST)
Seema Sajdeh एक Fashion designer और Sohail Khan की ex- wife हैं. हाल ही में हमने Seema Sajdeh के साथ दिलचस्प बातचीत की, जहां उन्होंने Diwali planning के बारे में बात की. हमने उन्हें bollywood wives टीवी सीरीज में देखा था. वह diwali celebration की अपनी यादें हमसे शेयर करती हैं. उन्होंने बताया की बचपन में वो कैसे दिवाली celebrate करती थीं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह diwali पर पटाखे जलाती थीं. उन्होंने यह भी बताया कि वह दिवाली पर अपने घर को कैसे सजाती हैं. Seema Sajdeh ने हमारे साथ Diwali Rapid Fire खेला जिसमें उन्होंने Crackers के नाम के साथ bollywood celebrities को भी टैग किया.