क्या है Aly Goni के लिए ज्यादा मुश्किल खाना पकाना या फिर लोगों को हंसना
अमित भाटिया | 03 Jun 2024 12:42 PM (IST)
‘Laughter Chef Unlimited Entertainment' का पहला Episode Recently 1 June को On-Air हुआ था, इस Show को मशहूर Indian Comedian Bharti Singh Host कर रही हैं, ENT ने Show के एक Contestant Aly Goni के साथ की कुछ खास बातचीत और जाना कि क्या है उनके लिए ज्यादा मुश्किल लोगों को हसाना या फिर खाना पकाना? उन्होंने Jasmin के साथ अपने Relation के बारे में बात करते हुए बताया कि क्या वो शादी के बाद Jasmin के लिए खाना बनाएंगे या नहीं? उन्होंने अपने पसंदीदा खाने के बारे में बात करते हुए बताया कि Actor होते हुए अपनी Diet Control करना बहुत मुश्किल होता है