Jehanabad में Harshita Gaur से Satyanshu Singh ने क्या मेहनत करवाई ? कब आ रहा है Mirzapur 3 ?
Varsha Rai | 17 Mar 2023 04:27 PM (IST)
बिहार के सबसे बड़े Jail Break कांड पर बनी सीरीज Jehanabad रिलीज हो चुकी है है और दर्शकों प्यार भी मिल रहा है. इसी सीरीज के बारे में हमनें बात की सीरीज की Lead Actress Harshita Gaur और Director Satyanshu Singh से. कैसे की हर्षिता ने कस्तूरी के किरदार के लिए जमकर मेहनत ? किरदार से बाहर आने में कितना लगा वक्त ? सत्यांशु को किसने दिया था सबसे बड़ा Compliment ? कब आने वाली है Mirzapur 3 ? जानिए सबकुछ उनके साथ हमारे इस Exclusive Interview में.