Hina Khan के Cancer Warrior होने पर क्या बोले Sonu Thukral? Saiyaan Ki Bandook 2 कब होगा रिलीज?
eveningdesk | 24 Sep 2024 02:51 PM (IST)
Sonu Thukral एक पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर हैं जो अपने मश्हूर गाने "Saiyaan Ki Bandook,"के लिए जाने जाते हैं, जो 6 सितंबर, 2024 को रिलीज़ हुआ था. हालही में, हमने सोनू ठकराल से एक दिलचस्प बातचीत की, जहां उन्होंने अपने गाने के बारे में बात की.उन्होंने बताया कि यह गाना चार साल पहले Jaani ने लिखा था. सोनू ने Nawazuddin Siddiqui और Pranjal Dahiya के बारे में भी बात की और B Praak and Jaani के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि "Saiyaan Ki Bandook," का दूसरा पार्ट भी रिलीज होगा. साथ ही में उन्होंने ये भी बताया कि हिना खान और उनकी बहुत पुरानी और अच्छी दोस्त हैं. उनकी दोस्ती को 6 साल हो गए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हिना खान बहुत ही स्ट्रांग इंसान हैं.