क्या हैं Panchayat के Binod के Upcoming Projects?
अमित भाटिया | 03 Jun 2024 01:09 PM (IST)
Panchayat Sesaon 3 Release हो चुका है और पिछले दो Seasons की तरह ये Season भी लगातार लोगों के दिल पर राज कर रहा है, इस Series को Deepak Kumar Mishra ने Direct किया है, ओरमैक्स इंडिया की Report के अनुसार इस Show ने अब Sanjay Leela Bhansali की Series Heeramandi को भी पछाड़ दिया है, ENT के साथ हुई खास बातचीत में Panchayat के Ashok Pathak यानी Binod ने Series के बारे में अपने विचार बताते हुए Share किए Shooting के सबसे यादगार पल, उन्होंने अपनी नई Film "Sister Midnight" के बारे में बात कि और शेयर किया अपना Cannes Debut Experience, कैसे Panchayat के बाद हुए वो Famous? क्या रहेंगे उनके Upcoming Projects?