'Damaged 2' में नजर आएगा Hina Khan का bold अवतार
ABP News Bureau | 07 Jan 2020 06:40 PM (IST)
"डैमेज्ड" का दूसरा सीज़न अलौकिक तत्वों के साथ एक मनोवैज्ञानिक अपराध नाटक है, "डैमेज्ड 2" में हिना खान ने गौरी बत्रा की भूमिका निभाई है. एकांत बाबानी द्वारा निर्देशित, "डैमेज सीज़न 2" जल्द ही हंगामा प्ले पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगी. इस शो में अधययन सुमन भी हैं.