Ghost Stories वेब सीरीज में नजर आएंगे Avinash Tiwary और Mrunal Thakur, देखिए ये खास बातचीत
ABP News Bureau | 30 Dec 2019 02:46 PM (IST)
नेटफ्लिक्स के शो Ghost Stories में मृणाल ठाकुर, अविनाश तिवारी, गुलशन देवैया, जाह्नवी कपूर, कुशा कपिला, सोभिता धूलिपाला, सुरेख सिकरी, सुकान्त गोयल और विजय वर्मा अहम रोल्स में होंगे. घोस्ट स्टोरीज का ट्रेलर नेटफ्लिक्स पर नए साल में रिलीज किया जाएगा. बता दें कि 2013 में हॉरर फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' और 2018 की 'वासना' के बाद चार निर्देशकों ने एक साथ मिलकर तीसरी ऐसी फिल्म बनाई है.