वेब सीरीज Special OPS में नजर आएंगे जाने-माने TV एक्टर Karan Tacker, कभी Shah Rukh की फिल्म में किया था काम
ABP News Bureau | 28 Feb 2020 01:38 PM (IST)
जाने-माने टीवी एक्टर Karan Tacker अब नजर आएंगे हॉटस्टार की वेब सीरीज #SpecialOps में. शो से लेकर अपने करियर तक उन्होंने Ravi Jain से की खास बातचीत. बातचीत में करन ने बताया कि वो शाह रुख की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' के एक गाने में भी नजर आ चुके हैं.