2020 का गेमचेंजर: OTT ने बदल दी मनोरंजन की दुनिया, जानिए क्या है इस उभरते बाजार के पीछे?
एबीपी न्यूज़ | 27 Dec 2020 10:33 PM (IST)
2020 खत्म होने को है और कोरोना काल में जब सारे कारोबार ठप्प पड़ गए तो एक बिजनेस है जो ना सिर्फ उभरता रहा बल्कि एंटरटेनमेंट की दुनिया का ‘गेमचेंजर’ साबित हुआ. ये बाजार है OTT चैनलों का बाजार. 2020 में जब सिनेमाघर वीरान रहे तो ओटीटी गुलज़ार रहा. आखिर क्या है इस उभरते बाजार के पीछे?