Lata Mangeshkar की तबियत में सुधार, वेंटिलेटर से हटाया गया: सूत्र
ABP News Bureau | 20 Nov 2019 07:24 PM (IST)
पिछले 10 दिनों से मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती भारत रत्न प्राप्त गायिका लता मंगेशकर की तबीयत में अब तेजी से सुधार होने के संकेत मिल रहे हैं और अब वो पहले से कहीं बेहतर महसूस कर रही हैं.
एबीपी न्यूज़ को एक विश्वस्त सूत्र से ताजा जानकारी मिली है कि तबीयत में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए लता मंगेशकर को अब लाइफ सपोर्ट सिस्टम (वेंटिलेटर) से हटा दिया गया है.
सूत्र ने यह जानकारी भी दी लता दीदी को फिलहाल वेंटिलेटर से हटाकर इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में शिफ्ट कर दिया गया है. सूत्र ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि लता दीदी को आईसीयू में रखने का मकसद भी उनकी ठीक से देखभाल करने का है और फिलहाल उन्हें अंडर ऑब्जर्वेशन ही रखा गया है. सूत्र ने यह भी कह कि तेजी से बेहतर हो रही तबीयत को देखते हुए अब यह कहा जा सकता है कि उन्हें लेकर अब चिंता करने की कोई बात नहीं है.