वांडरर्स हब के निर्माता हर्ष गुप्ता और प्रेरणा मल्हान ने अपनी यात्रा, प्रेम जीवन, विषय-वस्तु और अन्य बातों पर बात की
अमित भाटिया | 26 Sep 2024 07:49 PM (IST)
मशहूर यूट्यूबर प्रेरणा मलहान और हर्ष गुप्ता ने हमसे दिलचस्प बातचीत की. उन्होंने हमें अपने घर का दौरा कराया और बताया कि उन्होंने अपनी जर्नी कैसे शुरू की और उन्होंने अपने चैनल का नाम वांडरर्स हब क्यों रखा? उन्होंने अपने रिश्ते और मलहान परिवार के साथ अपने बॉन्ड के बारे में भी बात की. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि वो अपने बेटे अशर के साथ कैसे ट्रैवल करते हैं. उन्होंने ट्रिगर्ड इंसान और फुकरा इंसान के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे वे दोनों यूट्यूब में आए और व्लॉगिंग शुरू की. आपको बता दें की प्रेरणा मलहान big boss ott winner अभिषेक मलहान की बहन है.