Waluscha De Sousa Interview: 'Chingari गाने पर डांस करना मेरे लिए एक चैलेंज था' | Antim Movie
रवि जैन, एबीपी न्यूज़ | 21 Nov 2021 10:50 PM (IST)
#SalmanKhan की फिल्म #Antim के गाने #Chingari में #WaluschaDeSousa नजर आ रही हैं. उन्होंने इस गाने में लावणी डांस किया है. ये डांस उनके लिए कितना मुश्किल रहा, उन्होंने इसे कैसे किया.. इन सब Waluscha ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है.