Vivian Dsena की Wife ने लगाई Avinash Mishra को फटकार, जानिए क्या है पूरी controversy
Bigg Boss में आये दिन कभी लड़ाइयां या emotional moments देखने को मिलते रहते हैं.ऐसा ही कुछ Bigg Boss 18 के show में देखने को मिलने वाला है.अभी हाल ही Bigg Boss 18 का promo,release हुआ है जिसमे show के contestants के साथ उनके family members भी नजर आए हैं.इस family week में, family वाले contestants को लताड़ लगाते नजर आएंगे.इसी दौरान Vivian Dsena की wife Nooran Ali भी नजर आईं और उन्होंने show में आने के बाद Avinash Mishra को खूब डांट लगाई.Nooran ने nomination पर हुए किसी विवाद को लेकर Avinash को सुनाया और इसे धोखा कहा.वहीं Chahat की मां ने भी Avinash को डांट लगाई.उन्होंने Chahat के character पर उठे हुए विवाद पर Avinash को बहुत सुनाया.Reports की माने तो Vivian,Bigg Boss18 के घर के सबसे ज्यादा पैसे वाले contestant हैं.Media के according,वह Bigg Boss के घर में रहने के Rs.5 crore,per week ले रहे हैं.इसके आगे Bigg Boss के घर में क्या बहस होगी यह देखना अभी बाकी है