Virat & Anushka's Wedding Theme, Sana Swadheet's Entry in Laughter Chef & Bigg Boss!
अमित भाटिया | 27 Mar 2025 05:32 PM (IST)
हाल ही में social media के famous fashion influencer Swadheet Chaturvedi और Sana Grover से हमारी खास बातचीत हुई. उस बातचीत के दौरान उन्होंने हमें बहुत कुछ बताया, जैसे की उन्होंने बताया उनकी शादी में कितनी difficulties आयीं. उन्होंने हमसे share किया की वह Virat और Anushka से बहुत inspired हैं. इसलिए उनकी शादी का theme भी pastel था. उन्होंने हमसे अपने आने वाले projects के बारे में भी share किया की अगर उन्हें आने वाले time में as a couple big boss में जाने का मौका मिले तो वह कुछ खास पसंद नहीं करेंगे. उन्होंने laughter chef के बारे में भी बात की अगर उन्हें वहां जाने का मौका मिले तो शायद वह उसमें चले जाएं.