Vikrant Rona Review | ऐसा क्यों किया Kiccha Sudeep ? इतना uspense कौन डालता है भाई | ENT LIVE
ABP News Bureau | 28 Jul 2022 04:28 PM (IST)
साउथ की फिल्मों का हल्ला इन दिनों इतना है कि कौनसी फिल्म कितना कमाल कर जाए. कह नहीं सकते..कन्नड़ फिल्म विक्रांत रोणा हिंदी में डब होकर आई है..फिल्म में मेन रोल में Kiccha Sudeep हैं और गेस्ट रोल में Jacqueline Fernandez हैं. जी हां वो गेस्ट रोल में ही हैं..इस फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा नहीं बताया जा सकता क्योंकि ये एक मिस्ट्री है..मेन प्लॉट ये है कि एक गांव में कुछ अजीब हो रहा है और उसे सुलझाने के लिए वहां इंस्पेक्टर विक्रांत रोणा आते हैं.इसके बाद क्या होता है इसके लिए आपको टिकट लेनी पड़ेगी.बाकी पूरा Review देखिए.