Filmfare Awards 2022 में Vicky Kaushal -Katrina Kaif का रोमांस | किसको क्या मिला ? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 31 Aug 2022 11:50 PM (IST)
67th FILMFARE AWARDS 2022 की शाम बॉलीवुड के नाम रही .इस अवॉर्ड की खास बात है ब्लैक लेडी , जो हर विनर अपने साथ लेकर जाता है.और इस ब्लैक लेडी ट्रॉफी को पाने के लिए हर कोई मेहनत करता हैं.अवॉर्ड फंक्शन शुरू होते ही कई स्टार्स ने डांस का तड़का तो लगाया ही.साथ ही, जमकर मस्ती भी फिल्म फेयर के स्टेज पर देखने को मिली. तो किस किस को मिला कौनसा अवार्ड जानिए इस वीडियो में.