Uunchai Trailer Review | Amitabh Bachchan , Boman Irani, Anupam Kher चढ़ेंगे Mount Everest पर | ENT LIVE
ABP News Bureau | 18 Oct 2022 09:10 PM (IST)
अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी की आगामी फिल्म ‘ऊंचाई’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सूरज बड़जात्या की अन्य फिल्मों की ही तरह यह भी एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें चार दोस्तों की जिंदगी की कहानी बताई गई, जो असंभव-सा दिखने वाला सपना पूरा करने की मजबूत कोशिश करते हैं। तो कैसा है ये ट्रेलर और कैसा होगा इतने सारे Legends को एक साथ Screen पर देखना ? जानिए हमारे इस Trailer Review में.