Urfi Javed ने Ex BF को लेकर किए खुलासे , कहा -मेरे नाम का Tattoo बनाने से भी नहीं करूँगी Patchup! |ENT LIVE
ABP News Bureau | 09 Sep 2022 11:22 AM (IST)
हाल ही में Urfi Javed ने Paras Kalnawat की Jhalak Dikhla Jaa 10 में परफॉर्मेंस देख तारीफ की थी. पारस ने इस पर रिएक्शन दिया है. कहा कि उन्हें भी उर्फी की मेहनत और और डेडिकेशन पर गर्व है. पारस ने खुलासा किया कि वे और उर्फी अब फाइट जोन में नहीं हैं. दोनों एक दूसरे की इज्जत करते हैं.