Gadar 2 के Song Remake पर हुआ बवाल, Director और Composer के बीच हुई गहमागहमी
ABP News Bureau | 29 Aug 2023 02:16 PM (IST)
गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म के मेकर्स भी सक्सेस की खुशी के जश्न में डूबे हुए हैं. इसी बीच इस फिल्म में इस्तेमाल हुए सॉन्ग्स के कंपोजर उत्तम सिंह ने मेकर्स पर कई आरोप लगाए हैं. उत्तम सिंह का कहना है कि फिल्म में जिन गीतों का इस्तेमाल हुए हैं वो उनके ओरिजनल गीत थे, लेकिन फिर भी मेकर्स ने उन्हें क्रेडिट नहीं दिया. अब इन आरोपों पर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हैरानी जताई है. वहीं फिल्म में म्यूजिक कंपोज करने वाले मिथुन ने भी सच बयां किया है.