MC Stan-Shalin Bhanot में बवाल, Tina Dutta का बुरा हाल, Priyanka पर Ankit को बचाने का सवाल
ABP News Bureau | 22 Dec 2022 02:19 PM (IST)
हर दिन Bigg Boss 16 की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है और इसी वजह से मेकर्स ने शो को 4 हफ्ते और एक्स्टेंड कर दिया है. वहीं घर में दोस्ती अब दुश्मनी में बदल रही है. Tina Dutta और Mc Stan की दोस्ती टूट गई और Mc Stan ने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए टीना को नॉमिनेट कर दिया. नॉमिनेशन के बाद टीना तो बौखलाई ही वहीं Shalin Bhanot भी Stan पर भड़क गए और दोनों के बीच गाली गलौज तक बात पहुंच गई. और क्या हुआ और क्या होने वाला है जानने के लिए देखें ये वीडियो .