फिल्म Radhe ने बदला Box Office का खेल ! Mayank Shekhar से समझिए- OTT पर कमाई का पूरा गणित
ABP News Bureau | 28 May 2021 10:21 AM (IST)
हाल ही में सलमान खान(Salman Khan) की राधे(Radhe) ईद पर रिलीज हुई जिसके खूब चर्चे अब तक हो रहे हैं. जहां भाईजान के फैंस को ये फिल्म पसंद आई है तो वहीं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं जिन्होंने इस फिल्म को सलमान के करियर की सबसे खराब फिल्म करार दिया है. खैर, बॉलीवुड में ये सब चलता रहता है लेकिन राधे ने कमाई के मामले में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.