Trending Star Khesari का मुंह तोड़ जवाब, कौन है Competitor?
अमित भाटिया | 25 Oct 2024 04:57 PM (IST)
Bhojpuri Industry के जाने माने Actor, Singer और Model Khesari Lal Yadav जो काफी फिल्मों में Acting और अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं. हाल ही में उनके साथ एक इंटरव्यू हुआ इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म Raja Ram के बारे में बात की. इसके अलावा उन्होंने अपनी Journey के बारे में बात की. खेसारी लाल ने आगे इंटरव्यू में बताया कि वो अपने सारे कामों में अपने दिमाग की नहीं बल्कि दिल की सुनते हैं. खेसारी लाल का कहना है कि जरूरी नहीं कि मैं हमेशा सही हूं मगर लोगों की सोच पर ही सब कुछ Depend करता है की वो लोग कैसे हैं? इसके साथ उन्होंने अपने पॉलिटिक्स में interest के बारे में भी बताया. Khesari Lal ने बताया कि इंडस्ट्री में किसे वो अपना Competition मानते हैं?