Vicky Kaushal-Katrina Kaif की शादी में Salman Khan नहीं एक Tower की वजह से आ रही दिक्कत
ABP News Bureau | 06 Dec 2021 06:11 PM (IST)
विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में होनी है...इस शादी को लेकर क्या हलचल है..शादी से जुड़ी क्या खुफिया खबर सामने आई है..शादी से पहले कहां दिखीं कटरीना...विकी और कटरीना जिस सुइट में रुकेंगे उसकी क्या खासियत है...और एक विकी कटरीना की शादी में टावर का क्या टंटा है?