Toofan Review: Farhan Akhtar की ये फिल्म Salman Khan और Priyanka Chopra की याद दिलाएगी
ABP News Bureau | 16 Jul 2021 09:07 AM (IST)
भाग मिल्खा भाग (2013) के कमाल के बाद निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा और ऐक्टर फरहान अख्तर दोनों को सफलता की तलाश थी. इस बीच मेहरा की मिर्जिया (2016), फन्ने खां (2018) और मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर (2019) दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही थीं. जबकि फरहान निजी जिंदगी की उलझनों के बीच आधा दर्जन से अधिक फिल्मों में दिखने के बावजूद प्रभावित नहीं कर सके थे. तूफान में मेहरा और फरहान की जोड़ी साथ है और इस बार वे पुराना जादू जगाने में कामयाब हैं. अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई इस फिल्म के साथ दोनों ने ओटीटी डेब्यू भी किया है.