Varun और Jatin के साथ Third Wheeling FT. Ikka, Episode 3: Dosti, Daaru और Diljit Dosanjh
eveningdesk | 09 Jul 2024 07:24 PM (IST)
Ankit Singh Patiyal उर्फ Young Amli उर्फ Ikka Singh एक जाने माने Singer, Rapper और Lyricist हैं..इस Interview में हमे Ikka ने अपनी Journey के बारे में कईं मजेदार बातें बताई कैसे उनका नाम Ikka पड़ा..Ikka ने कईं मशहूर कलाकारों के साथ काम करा है जैसे Diljit Dosanjh और Karan Aujla.. वो इस Opportunity को अपने लिए काफी अच्छा मानते है..वो Youth को एक अच्छी Company साथ रहने के Advantages भी बताते हैं. जब Ikka से उनके Dressing Sense के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की वो Hip Hop Artist से Inspired है.. इसी के साथ साथ Ikka ने अपने जिंदगी के अटपटे किस्सों के बारे में भी बताया..Interview के अंत में वो आपने Fans को Motivate भी करते हुए दिखे.