डरने में मजा आता है तो October में Netflix पर आपको डराने के लिए ये Horror Movies आ रही हैं
ABP News Bureau | 04 Oct 2021 09:27 PM (IST)
डरने में मजा आता है तो October आपके लिए बेहद खास है और वो इसलिए क्योंकि Netflix पर आपको डराने के लिए तीन Horror Movies आ रही हैं.. डरावनी फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए ये किसी ट्रीट से कम नही हैं.. देखिए कौन-कौन सी फिल्में होने वाली हैं रिलीज.