Disha-Tiger के Breakup की वजह आई सामने, क्यों किया Tiger ने Reject? | ENT LIVE
ABP News Bureau | 29 Jul 2022 03:46 PM (IST)
Tiger Shroff और Disha Patani के फैंस के लिए कपल के अचानक अलग होने की खबर किसी झटके से कम नहीं है. फैंस इनके अलग होने की वजह को जानने की कोशिश में हैं और अब दोनों के ब्रेकअप की वजह भी सामने आ गई है. क्या है वो वजह जानने के लिए देखें ये वीडियो.