The Gray Man Review | Dhanush ने किया कमाल , Chris Evans और Ryan Gosling कर देंगे हैरान | ENT LIVE
ABP News Bureau | 25 Jul 2022 02:08 AM (IST)
Hollywood की सबसे प्रसिद्ध Director जोड़ियों में से एक Russo Brothers की Most Awaited फिल्म The Gray Man Netflix पर रिलीज़ हो चुकी है. तो कैसी है ये फिल्म ? कैसा है इसमें Captain America उर्फ़ Chris Evans और Ryan Gosling का अभिनय ? क्या Indian Fans को मिली है Dhanush के रूप में एक ज़बरदस्त Treat ? सब कुछ जानिए इस Review में.