Tripling Season 3 की Cast ने बताया कैसे बारिश में किया जबरदस्ती का Scene हुआ Viral ? | ENT LIVE
Tonakshi Kalra | 12 Jan 2023 12:52 PM (IST)
ट्रिपलिंग का तीसरा सीजन (Tripling Season 3) ZEE 5 पर रिलीज हो चुका है. इस सीरीज में सुमीत व्यास, मानवी गगरू, अमोल पाराशर, कुणाल रॉय कपूर, कुमुद मिश्रा, शरनाज पटेल नजर आएंगे. जानिए अमोल और मानवी से कितनी मजेदार रही इस Season की शूटिंग हमारी इस Exclusive Chat में.