Shweta Tiwari ने web-series में अपने Lip-lock सीन को लेकर दिया ये बयान!
ABP News Bureau | 31 Dec 2019 07:48 PM (IST)
हाल ही में श्वेता तिवारी का एक लिप लॉक सीन काफी वायरल हुआ था. इसे लेकर श्वेता ने कहा कि उन्होंने अपनी लाइफ में एक रिस्क लिया है. बता दें कि श्वेता की छवि आम लोगों के मन में टीवी की एक संस्कारी बहू है. लेकिन उनके सीन के बाद चर्चा होनी तय थी सो हई भी. अब देखिए उनसे ये खास बातचीत